Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Jan 2023 12:35 pm IST


आरटीओ ऑफिस में कुमाऊं कमिश्नर की छापेमारी


कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक आरटीओ दफ्तर में छापा मारा. कमिश्नर दीपक रावत को आरटीओ दफ्तर में देखते ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कमिश्नर दीपक रावत ने आरटीओ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई सारी अनियमितताएं मिलीं. जिसके बाद कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को जमकर फटकार  लगाई.कमिश्नर दीपक रावत  ने आरटीओ दफ्तर के बाहर शराब की बोतलें और गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही आरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानों पर भी कमिश्नर दीपक रावत ने छापेमारी की. कमिश्नर की छापेमारी देख मौके से आरटीओ के बाहर बैठने वाले दलाल फरार हो गए. इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी के मौजूद न होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए आरटीओ से स्पष्टीकरण मांगा है.