बरसात का मौसम शुरू होने को आया है. वहीं ऋषिकेश में बीते साल नालों को गड्ढों की वजह से कई एक्सीडेंट के केस सामने आए थे. वहीं इस साल शहर के नाले-नालियों की सफाई के लिए नगर निगम ने अभियान चला दिया है. वर्षा ऋतु को देखते हुए कार्य में तेजी लाने और सभी नालों को एक सप्ताह के भीतर पूरी तरह साफ करने के लिए निर्देश दिया गया है.नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर के 10 बड़े नालों की सफाई जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से हो रही है. वहीं, छोटे नालों की सफाई के लिए नाला गैंग की तैनाती कर दी गई है. सोमवार को नाला सफाई अभियान के तहत हरिद्वार रोड, डिग्री कॉलेज के सामने, साईघाट मार्ग के सामने व परशुराम चौक के पास सफाई की गई.