Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Mar 2022 12:30 pm IST

नेशनल

दिल्ली : कश्मीरी पंडित के नाम पर होगा स्कूल का नाम


दिल्ली में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रोहिणी स्थित निगम प्राथमिक विद्यालय का नामकरण "टीका लाल टपलू” के नाम पर किया गया है. दरअसल टपलू कश्मीरी पंडित थे, जो BJP के सदस्य और कश्मीर उच्च न्यायालय में अधिवक्ता थे. उनकी हत्या 14 सितंबर 1989 को कर दी गई थी. कश्मीर फाइल्स फिल्म के बाद लगातार कश्मीरी पंडितों को लेकर बात हो रही है. इस फिल्म में भी टीका लाल टपलू की बात हुई है.