ऋषिकेश। थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत ढालवाला चौकी पुलिस की टीम ने हरियाणा निवासी दो युवकों को 1.7 किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है। ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार के मुताबिक सोमवार की देर रात सूचना मिली की क्षेत्र में तस्करी कर कुछ लोग चरस लेकर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक स्विफ्ट कार से लोग लोग चरस सहित पकड़े गए। थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत कपटियाल तिराहा ढालवाला से स्विफ्ट कार से नरेंद्र गोस्वामी पुत्र स्वर्गीय सत्यवीर सिंह निवासी ग्राम डूमरखा कला थाना सदर जिला जिंद हरियाणा और फूल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम दतौली थाना गन्नौर जनपद सोनीपत हरियाणा एक किलो 700 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके संबंध में दोनों आरोपितों के विरुद्ध थाना मुनिकीरेती में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ नरेंद्र नगर रविंद्र कुमार चमोली ने बताया कि दोनों आरोपितों से पुलिस टीम ने पूछताछ की है। जिसमें पता चला कि दोनों आरोपित यह चरस चंबा से लेकर आए थे, जो इन्होंने कैथल हरियाणा पहुंचाने थी। इस मामले में इन तस्करों के चंबा में स्थित संपर्कों की भी तलाश की जा रही है। दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेजा गया है।