70 -80 के दशक के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पोते और सनी देओल के बेटे व अभिनेता करण देओल आज अपना 31वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर धर्मेंद्र ने करण देओल पर जमकर प्यार लुटाया है और सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा जार जन्मदिन की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर शेयर इस फोटो में वह अपने बेटे सनी देओल और पोते राजवीर और करण देओल के साथ नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने इस तस्वीर के साथ लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे करण मेरे रॉकी...आपको प्यार जीते रहो। दोस्तों उसे उसके जन्मदिन पर आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है!'
धर्मेंद्र की इस पोस्ट के जरिये फैंस भी करण देओल को उनका बर्थडे विश कर रहे हैं। धर्मेंद्र के पोते करण देओल अपने दादा और पिता के नक़्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में रिलीज हुई अपने पिता सनी देओल की निर्देशित फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके अपोजिट सहर बाम्बा नज़र आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी,लेकिन दर्शकों ने करण के अभिनय को नोटिस किया सराहना भी की। इसके बाद करण अपने चाचा अभय देओल के साथ फिल्म वेल्ले में नजर आये। अब करण देओल जल्द ही अपने दादा धर्मेंद्र, पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल के साथ फिल्म अपने 2 में एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं।