Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Apr 2022 4:19 pm IST


सोमेश्वर महादेव के दर्शन को उमड़ा जन सैलाब, आस्था का अद्भुत नजारा


उत्तरकाशी: मोरी ब्लाक के जखोल गांव में सोमेश्वर महादेव का तीन दिवसीय बिस्सू मेला धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के 22 गांव के ग्रामीणों ने इष्टदेव सोमेश्वर महादेव के दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद लिया। मेले का समापन हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन आध्यात्मिक गुरु मंगला माता ने किया।मोरी ब्लाक के गोविंद वन्य जीव विहार के जखोल गांव में प्रत्येक वर्ष वसंतोत्सव पर क्षेत्र के 22 गांव के इष्टदेव सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय बिस्सू मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में क्षेत्र के 22 गांव के लोग प्रतिभाग करते हैं। ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्रित होकर तांदी, रांसो नृत्य भी करते हैं। बिस्सू मेला वसंत के आगमन को लेकर मनाया जाता है। क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए ग्रामीण इष्टदेव सोमेश्वर महादेव की पूजा-पाठ कर आशीर्वाद लेते है।