Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Dec 2021 4:39 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

पाक में 160 सांसदो ने नहीं जमा किया टैक्स


पाकिस्तान में 35 अरब रुपये (20 करोड़ डॉलर) से अधिक की संपत्ति रखने वाले 160 से अधिक सांसद या तो आयकर का भुगतान नहीं कर रहे हैं या उन्होंने संघीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) के पास अपना पंजीकरण ही नहीं कराया है. बृहस्पतिवार को आई एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया.जियो न्यूज' के मुताबिक, नेशनल असेंबली और प्रांतीय सरकार के सदस्यों सहित देश के 1,170 विधायी सदस्यों में से 161 कर कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं. इनमें से 103 सांसदों ने आकलित करों का भुगतान नहीं किया है और बाकी सांसदों ने अभी तक एफबीआर के साथ पंजीकरण नहीं कराया है.