आप पार्टी के नेता कर्नल कोठियाल का रानीपोखरी में टूटे महत्वपूर्ण पुल को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा की सरकार मौका दे तो 48 घंटे में केदारनाथ की तर्ज पर रानीपोखरी में वैली ब्रिज बना देंगे, साथ ही आवाजाही शुरू हो सकेगी। बता दें ऋषिकेश और देहरादून के बीच रानीपोखरी में पुल के टूट जाने से परिवहन निगम की बसों को नेपाली फार्म देहरादून संचालित किया जा रहा है। हर रोज ऋषिकेश से देहरादून बड़ी संख्या में लोकल यात्री जाते हैं।