Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 15 Nov 2021 9:12 am IST


शिवसेना ने फूंके कंगना, राशिद और सलमान के पुतले


हरिद्वार। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, कंगना रणोत व राशिद अल्वी के पुतले फंूके। आर्यनगर चैक स्थित जिला कार्यालय पर विरोघ प्रदर्शन व पुतला दहन के दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख अशोक शर्मा ने कहा कि कंगना रणौत, सलमान खुर्शीद व राशिद अल्वी के बयानों से हिंदुओं की आस्था व भावनाओं को ठेस पहुंची सरकार को तीनों को तुरंत देशद्रोह के तहत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। जिला कोषाध्यक्ष आबाद कुरैशी ने सलमान खुर्शीद व राशिद अल्वी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह नेता हिंदू और मुसलमानों के बीच भेदभाव करके आपस में लड़ाना चाहते हैं। जिला सचिव अनिल गुप्ता ने अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनेत्री के बयान निंदा करते हुए कहा कि कंगना को अपने बयान को लेकर देश से माफी मांगनी चाहिए हरिद्वार नगर प्रमुख संजय भाटी ने यदि सलमान खुर्शीद, कंगना रणौत व राशिद अल्वी ने अपने बयानों के लिए माफी नहीं मांगी तो उन्हें हरिद्वार में घुसने नहीं दिया जाएगा। पूर्व जिला प्रमुख रवि बख्शी ने कहा कि कुछ नेता अनर्गल बयान देकर माहौल खराब करने कोशिश कर रहे हैं। जिला उपप्रमुख देहात मास्टर जगपाल सैनी ने माहौल खराब करने करने का प्रयास करने वाले ऐसे लोगों को रासुका के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। राकेश सैनी ने कहा कि देश की एकता को तोड़ने के प्रयास कभी कामयाब नहीं होंगे। विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में वेद प्रकाश, नरेश धीमान, विक्रम कश्यप, अमित मनोचा, महेश पंजवानी,राजेश भट्ट,नजीम कुरैशी,इसरार मंसूरी, इस्तकार अली, दिलशाद कुरेशी,वसीम अंसारी, अबरार अल्वी,गुल नवाज अंसारी, अमरदीप मुनिया,कृष्णपाल सैनी, नीरज सैनी आदि शामिल रहे।