रुद्रप्रयाग-जिले में 18 से 45 उम्र तक के लोगों का टीकाकरण आज सोमवार से शुरू होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 8 केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर पंजीकरण करने वाले तय उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि 18 से 45 वर्ष की उम्र तक के लोग टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करवा लें।
जिले में इन लोगों के टीकाकरण के लिए जीआईसी रुद्रप्रयाग, जीआईसी व जीजीआईसी अगस्त्यमुनि, गढ़वाल मंडल विकास निगम तिलवाड़ा, राजकीय हाईस्कूल तुनेटा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली/ओंकारानंद स्कूल, राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ और राजकीय इंटर कालेज गुप्तकाशी को वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। बताया कि प्रतिदिनि 1000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।