गोपेश्वर। विद्यालयी खेलों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चमोली जिले के तीन खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। दो खिलाड़ी अंडर 14 बालक वर्ग की हॉकी और एक बालिका अंडर 17 बालिका वर्ग की वॉलीबाल में उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता तमिलनाडु में होगी और प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए तीनों खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं।67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के राघव रावत और आदर्श सिंह का चयन अंडर 14 की हॉकी की टीम के लिए हुआ है। वहीं उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की ही अदिति डिमरी का अंडर 17 आयु वर्ग में बालिका वर्ग की वॉलीबाल टीम में चयन हुआ है। अंडर 14 वर्ग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के ग्वालियर और वॉलीबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता कैलाशपुरम त्रिचुरापल्ली तमिलनाडु में होनी है।