बागेश्वर। मिकिलाखलपट्टा ग्राम पंचायत के तोक नील नगेला गांव की समस्याओं के विरोध में ग्रामीणों ने विकास भवन में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर गांव में दूसरी ग्राम पंचायत के लोगों की ओर से किए जा रहे अवैध निर्माण की जांच करने समेत गांव की अन्य समस्याओं का समाधान करने की मांग की।नीड़ नगेड़ा के ग्रामीणों ने डीएम के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि उनके गांव की सीमा लाहुर ग्राम पंचायत से मिलती है। लाहुर के कुछ लोगों की ओर से उनके गांव की सिविल भूमि पर कब्जा कर अवैध भवन निर्माण किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण को हटवाने, गांव के बीएलओ की ओर से किए गए परिसीमन में नीड़ नगेड़ा के ग्रामीणों को लाहुर गांव का दिखाए जाने और ग्रामीणों की गणना लाहुर में किए जाने, नीड़ नगेड़ा में लाहुर ग्राम पंचायत की ओर से कराए जा रहे कार्यों और नीड़ नगेड़ा के नाम पर समिति बनाकर लाभ उठा रहे दूसरे गांव के लोगों की भी जांच करवाने की मांग की।ग्रामीणों ने गांव के हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय में लाहुर गांव के सरकारी सस्ते गल्ले से एमडीएम का राशन वितरण करने पर नाराजगी जताई। विद्यालयों का एमडीएम गांव के सस्ते गल्ले की दुकान से वितरण कराने की मांग की।