Infinix ने नई स्मार्ट टीवी Infinix 32 Y1 HD को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टीवी 32-इंच की एचडी रेडी स्क्रीन में लॉन्च हुआ है। तो आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में।
Infinix 32 Y1 HD स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। लेकिन इसकी बिक्री 18 जुलाई से शुरू हो जाएगी। वहीं इस स्मार्ट टीवी में 20W का बॉक्स स्पीकर दिया गया है जो Dolby ऑडियो को सपोर्ट करता है।
![](https://spiderimg.amarujala.com/cdn-cgi/image/width=414,height=233,fit=cover,f=auto/assets/images/2022/07/14/750x506/infinix-32-y1-hd-smart-tv_1657799211.jpeg)
इस टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर, 512 एमबी की रैम के साथ 4 जीबी की स्टोरेज दिया गया है। बता दें कि इस टीवी में पहले से ही अमेजन प्राइम वीडियो, Zee5, यूट्यूब, आजतक और सोनी लिव आदि जैसे एप को इंस्टॉल है।