राजस्थान के कोटा में स्थित ”अपना घर आश्रम’ में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसके साथ ही करीब दो दर्जन लोग की तबीयत बिगड़ गई है। इसमें से 15 लोग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अपना घर आश्रम में करीब 265 लोग रहते हैं। इस घटना के पीछे फूड पॉयजनिंग अथवा जहरीले कीड़े के काटने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल कोटा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।