दिल्ली पहुंचे आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने माता मंगला और भोले जी महाराज से भेंट कर उनका आशिर्वाद लिया। कर्नल कोठियाल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के लिए किया गया योगदान किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने पार्टी की नीतियों के बारे में दोनों को अवगत कराते हुए कहा कि, प्रदेश के नवनिर्माण और आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा के तहत पार्टी धरातल पर काम कर रही है। जिससे राज्य को विश्व पटल पर नई पहचान मिलेगी और पूरे राज्य में रोजगार के कई साधन बनेंगें, साथ ही कहा कि आप पार्टी प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए राजगार गारण्टी यात्रा को निकालने जा रही है।