रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष किशोरी नंदन डोभाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। रुद्रप्रयाग के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के नेता डोभाल ने कहा कि वे लोगों को उनका हक दिलाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी में आए हैं। दो दशक तक उत्तराखंड क्रांति दल में रहते हुए उन्होंने वृहद स्तर पर संघर्ष किया लेकिन जनता ने कभी उक्रांद को अपनाया नहीं। आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली में विकास की जो रूपरेखा प्रस्तुत की है उससे वे काफी प्रभावित हुए हैं।