चंपावत-पिछले साल नौ सितंबर को जिला अस्पताल से इस्तीफा देने वाले बांडधारी सर्जन डॉ. राहुल चौहान फिर से जिला अस्पताल लौट आए हैं। उन्होंने 22 अप्रैल को अस्पताल में उपस्थिति की सूचना दी। उन्होंने प्रमुख चिकित्साधीक्षक (पीएमएस) को पत्र भेज फिर से सेवा करने का मौका देने का आग्रह किया। अलबत्ता अभी उन्हें अभी रीज्वाइनिंग नहीं मिल सकी है। पीएमएस ने सर्जन के पत्र को स्वास्थ्य महानिदेशक को भेज मार्गदर्शन मांगा है।