पौड़ी: पौड़ी जिले में शनिवार को भी दस सड़कों पर आवाजाही बाधित ही रही। लोनिवि सुबह से ही सड़कों से बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी लगाई हुई है, लेकिन बर्फ अधिक होने के कारण सड़के दोपहर तक भी आवाजाही के लिए नहीं खोली जा सकी। वहीं थलीसैंण क्षेत्र कुछ गांवों में बिजली की सप्लाई भी सामान्य नहीं हुई। बता दें, भारी बर्फबारी के कारण हाईवे बुआखाल-रामनगर सहित स्टेट हाईवे मरचूला-सराईखेत, थलीसैंण- बूंगीधार, थलीसैंण-चौरीखाल सहित पाबौ-संतुधार, दमदेवल-पोखरी, गवाणा-कमलखेत, कोट मल्ला- रीठाखाल और बैंजरों-जोगीमणी सड़कें आवाजाही के लिए अवरुद्ध रही।