अल्मोड़ा। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दन्यां के समीप ध्याड़ी पहुंच कर शहीद लांसनायक दिनेश सिंह कैड़ा ध्याड़ी-मिरगांव-मानेसर सड़क का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने शहीद के माता पिता को सम्मानित किया। सड़क के डामरीकरण, शहीद स्मारक के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। प्रथम विश्व युद्ध से लेकर कारगिल तक उत्तराखंड के वीर जवानों ने अपनी शहादत दी है। यह गांव ऐसा है जहां पर प्रत्येक परिवार का व्यक्ति सेना में है। प्रधानमंत्री की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिक कल्याण विभाग सैन्यधाम निर्माण के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने सैन्य सहित सम्मान यात्रा की तैयारियों के विषय में लोगों को बताया।