चंपावत : आरसेटी के तत्वाधान में आयोजित उद्यमिता कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के मनरेगा श्रमिकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। शुक्रवार को एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी ने रामलीला मैदान चौमेल में एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान आरसेटी के निदेशक आरपी टम्टा और सहायक खंड विकास अधिकारी खजान जोशी ने ग्रामीणों को स्वरोजगार परक जानकारियां दी। निदेशक टम्टा ने वल्सों, चामी, चौमेल के बेरोजगार युवाओं व मनरेगा श्रमिकों को आरसेटी के तहत चलाई जा रही विभिन्न्न स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारियां दी। इसके अलावा बैकिंग, साइबर अपराध, सामाजिक सुरक्षा की जानकारी दी। यहां आरसेटी फैकल्टी प्रकाश चंद्र, महेंद्र सिंह, कैलास चंद्र, प्रकाश सिंह, अजय सिंह रहे।