Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Oct 2024 4:49 pm IST


क्विज प्रतियोगिता में जीआईसी बर्नीगाड़ की टीम रही प्रथम


पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज बर्नीगाड़ की टीम प्रथम स्थान पर रही। राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में आयोजित सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कोहली ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को केवल एक दिन की प्रतिस्पर्धा न माने, बल्कि निरंतर अध्ययन से चीजों का सम्यक विश्लेषण करने, सटीक एवं त्वरित निर्णय लेने के कौशल अपने अंदर विकसित करें। इस दौरान प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज बर्नीगाड़ की टीम ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज मालनाधार की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश कुमार, रमेश बंटवाल, विनोद मल्ल, आशीष रौतेला, युद्धवीर राणा, अरुण बिष्ट, डॉ.आशीष सेमवाल आदि मौजूद रहे।