Read in App


• Fri, 2 Apr 2021 10:51 am IST


हरिद्वार कुम्भ में हरवीर सिंह के साथ हुई घटना बटोर रही हैं सुर्खियां


हरिद्वार- योगनगरी हरिद्वार में कुम्भ मेले के दौरान संत समाज का आक्रोश कोई नई बात नही है।बता दें की बीते गुरूवार को हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ मेले के पहले ही दिन अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के साथ जो हुआ वो मेले से अधिक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।दरअसल,नाराज कुछ सन्तो ने पहले खुद ही अपर मेलाधिकारी हरवीर को फोन कर बुलाया उसके बाद कुछ उत्पाती तत्वों ने अँधेरे का फायदा उठाकर हरवीर सिंह के साथ अभद्रता व मारपीट की घटना को अंजाम दिया। हलांकि बहुत बड़ी संख्या में संत समाज व अखाड़े इसकी निंदा भी कर रहे है लेकिन एक हरदिल अज़ीज़ सबको समान रूपसे आंकने वाले व सब की मदद को तैयार रहने वाले अफसर हरवीर सिंह के साथ हुई घटना का पत्रकार ,समाजसेवी से लेकर सोशल मीडिया में राजनीतिक दलों के लोग भी विरोध दर्ज कराने के साथ ही हरवीर सिंह की हौसला अफजाई कर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे है।