Read in App


• Sat, 21 Oct 2023 10:42 am IST


ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर युवकों की गुंडागर्दी, खुलेआम की फायरिंग, SSP ने दिया अल्टीमेटम


ऋषिकेश: बदरीनाथ रोड स्थित चंद्रभागा पुल के पास फायरिंग हो गई. फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दो पक्षों में हुए विवाद के चलते कार में सवार कुछ लोगों ने पहले हॉकी से हमले किए. फिर इसके बाद एक व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर हवाई फायर भी किया. फायरिंग करने वाला व्यक्ति यहीं पर नहीं रुका. उसने पिस्तौल लहराते हुए लोगों को डराने धमकाने की कोशिश भी की. लेकिन इस अराजक तत्व की हरकत छिपी नहीं रह सकी. घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने इस व्यक्ति का फायरिंग करते समय वीडियो बना डाला. इसके बाद उस शख्स ने फायरिंग करने वाले का वीडियो वायरल कर दिया.दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात ऋषिकेश बदरीनाथ रोड स्थित चंद्रभागा पुल के पास किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कार में सवार लोगों ने पहले हॉकी डंडों से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. जिसको देखते हुए मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. तभी कार में सवार एक व्यक्ति उतरता है और हाथ में पिस्टल लहराते हुए हवाई फायरिंग करता है.
हॉकी स्टिक से की पिटाई: फायरिंग के कारण आसपास अफरा तफरी मच जाती है. फायरिंग करने वाला व्यक्ति हवाई फायर करने के बाद पिस्टल लहराते हुए लोगों की तरफ इशारा करते हुए डराता हुआ भी देखा गया है. एक व्यक्ति हॉकी से काली टीशर्ट पहने हुए व्यक्ति पर हमला करता हुआ भी दिखाई देता है. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने इस पूरे मामले की वीडियो अपने मोबाइल फोन से बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. ऋषिकेश में हुई इस दुस्साहसिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.