सैफ अली खान मानते हैं खुद को तीनों खानों से कम सफल
फिल्म कम्पैनियन की " अनुपमा चोपड़ा " का मानना है कि सैफ अली खान का सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान से कम सफल होना उनके लिए अच्छी बात है। इस बात से सैफ भी सहमति जताते हैं। सैफ ने कहा, " मैं कहना चाहता हूँ कि ये लोग - शाहरुख़, सलमान और आमिर कहीं न कहीं एक्टर बनने के लिए ही पैदा हुए थे। मुझे लगता है कि उनका उद्देश्य बचपन से ही यही रहा होगा। "