चंपावत-कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्याकी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में की गई व्यवस्थाओं का वर्चुअल जायजा लिया। उन्होंने रिफलिंग के लिए भेजे जा रहे ऑक्सीजन सिलिंडरों के सुरक्षा मानक का परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। कहा कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी जान नहीं जानी चाहिए। डीएम ने बताया कि कोविड मरीजों की सुविधा के लिए जिले में 15 से 20 दिन में नर्सिग कॉलेज तैयार हो जाएगा। जिसमें ऑक्सीजन की पर्याप्त सुविधा होगी।