Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Jul 2022 5:21 pm IST


मोटरमार्ग सर्वेक्षण आनलाइन न होने पर ग्रामीणों में रोष


भरदार क्षेत्र में रतनपुर-दरमोला से सेम-डुंगरी मोटरमार्ग सर्वेक्षण के एक वर्ष बाद भी आनलाइन न होने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों में रोष जताया है। ग्रामीणों ने रुद्रप्रयाग पहुंचे जनपद प्रभारी मंत्री से उक्त माटरमार्ग को ऑनलाइन एवं वित्तीय स्वीकृति करवाने की मांग की है ताकि समय से जनता को यातायात सुविधा का लाभ मिले।सड़क निर्माण संघर्ष समिति स्वीली के अध्यक्ष कृष्णानंद डिमरी ने जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा को दिए ज्ञापन में कहा कि भरदार क्षेत्र के अन्तर्गत जिला योजना वर्ष 2012-13 में ढ़ाई किमी रतनपुर-दरमोला से सेम-डुंगरी मोटरमार्ग को स्वीकृति मिली थी। वर्ष 2018 में स्थानीय ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया था, जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर लोनिवि ने उक्तसड़क का समरेखण व संयुक्त निरीक्षण कर पत्रावली भारत सरकार वन मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून भेजी गई। शासन स्तर से वन भूमि एवं अधिक पेड़ों के कारण अप्रैल माह 2021 में पत्रावली पुनरीक्षित कर नया प्रस्ताव बनाने के लिए लोनिवि रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया। फिर 27 जून 2021 को फिर से लोनिवि ने उक्त सड़क का पुनरीक्षित सर्वेक्षण कर समरेखण, संयुक्त निरीक्षण, भूगर्भीय सर्वेक्षण, डंपिंग जोन का कार्य संपन्न होने के बाद अभी तक मोटरमार्ग की फाइल आनलाइन नहीं हो सकी है। एक दशक बाद भी मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।