कालाढूंगी में अवैध संबंधों के शक में पति ने योजना के तहत मंगलवार की रात पत्नी को बातचीत के लिए लूनिया खत्ते में बुलाया और वहां झगड़ा होने पर दुपट्टे से गला कसकर उसे मार डाला। कालाढूंगी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बैलपड़ाव स्थित लूनिया खत्ता वन क्षेत्र निवासी आमना (18) पुत्री रुस्तम अली का शव बुधवार को घर से करीब 30 मीटर की दूरी पर मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में पुलिस ने आमना के दादा गुलाम नवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।