चम्पावत: गवर्नमेंट पेंशनर्स वलफेयर आर्गेनाइजेशन के सदस्य गोल्डन कार्ड से चिकित्सा सुविधा न मिलने पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे। जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी और प्रदेश मंत्री बची सिंह रावत ने बताया कि लोहाघाट में 21 सितंबर को तहसील परिसर में 11 बजे से धरना प्रदर्शन होगा। उन्होंने बताया कि सभी शाखाओं को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन 22 सितंबर तक होगा।