टिहरी बांध के जलाशय को आरएल 830 मीटर भरने की अनुमति देने को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने झील के कारण भूस्खलन की जद में आए गांवों के पुनर्वास, राहत बचाव कार्य के लिए पनडुब्बी की तैनाती और दुर्घटना से बचने के लिए आवश्यक कार्य करने की मांग की। पनडुब्बी लगाने से टिहरी झील में आपदा के समय रेस्क्यू करने में आसानी होगी और इससे पर्यटकों भी आकर्षित होंगे।