Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Feb 2022 5:35 pm IST


प्रेक्षकों ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया


विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रेक्षकों ने जिले के अधिकारियों, रिटर्निंग आफिसर और नोडल अधिकारियों की बैठक ली। प्रेक्षकों ने चुनाव तैयारियों की जानकारी लेते हुए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। विधानसभा चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को सामान्य प्रेक्षक नकाते शिव प्रसाद मदान (आईएएस), व्यय प्रेक्षक अमित संजय(आईआरएस), संदीप कुमार मिश्रा (आईआरएस) और पुलिस व्यवस्था प्रेक्षक दिवाकर शर्मा (आईपीएस) ने यहां विकास भवन में अधिकारियों की बैठक ली। प्रेक्षक शिव प्रसाद मदान ने कहा कि पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन का विशेष ध्यान रखें। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और ईवीएम सहित समस्त सामाग्री को निर्धारित स्थान पर सुरक्षित जमा कराना हर कर्मी की बड़ी जिम्मेदारी है। व्यय प्रेक्षक संदीप मिश्रा ने कहा कि कैश सीजर की निरंतर चेकिंग करते रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने चुनाव तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि 477 पोलिंग स्टेशनों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। कोविड के दृष्टिगत ग्लब्स, मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। बैठक में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, नोडल आफिसर पोस्टल बैलेट नमामि बंसल और डीडीओ सुनील कुमार आदि मौजूद थे