Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Aug 2022 4:00 am IST

अपराध

फिरोजाबाद : व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज से दहशत में परिवार, छात्रा का स्कूल जाना बंद...


फिरोजाबाद के टूंडला में एक छात्रा सिरफिरे के धमकी भरे मैसेज्स के चलते घर बैठने को मजबूर है। पूरा परिवार भी दहशत में है। 

दरअसल, नगर के एक मोहल्ला निवासी कक्षा 10 की छात्रा ने कुछ दिन पहले परिजन के मोबाइल पर आई कॉल रिसीव की थी। कॉल रॉग नंबर पर लगने पर फोन काट दिया था लेकिन उसके बाद से सिरफिरा लगातार कॉल कर रहा है। और व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं कि, छात्रा को उठा ले जाऊंगा। व्हाट्सएप कॉल व मैसेज से दहशत में परिजन ने छात्रा का कॉलेज जाना बंद कर दिया है। 

फिलहाल पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपी को पकड़ने के लिए गुहार लगायी है। थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि, तहरीर के आधार पर आरोपी का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया है। आरोपी की लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा।