Read in App


• Mon, 2 Dec 2024 4:06 pm IST


चमोली में भालू की दहशत, रात्रि गश्त में पुलिस कर्मियों को बना खतरा


चमोली : नगर में भालू का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भालू लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में घूमते हुए दिख रहे हैं। रविवार सुबह ज्योतिर्मठ थाने में दो भालू घूमते हुए नजर आए। इससे रात्रि गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। नगर में एक माह से दो भालू विचरण करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह भालू ज्योतिर्मठ थाने में आ धमके। क्षेत्र में भालुओं ने कुत्ते के चार बच्चों को मार डाला। थाना प्रभारी राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे भालू थाने में घूमता हुआ दिखाई दिया है। उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वन विभाग को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है।