रुद्रप्रयाग : चारों धामों का रुख करते श्रद्धालओं की गिनती बढ़ती जा रही है। बता दें, कि अब तक यात्रा के लिए 69217 ई पास जारी किए जा चुके हैं। जहां, 20 व 21 सितंबर को बदरीनाथ धाम में 8237 पास जारी हुए तो वहीं ़केदारनाथ धाम में आंकड़ा 1435 रहा। उधर बात अगर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की जाए तो गंगोत्री धाम में 5750 और यमुनोत्री के लिए 1981 ई पास जारी हुए।