ऋषिकेश- देहरादून के बीच रानीपोखरी में जाखन नदी के ऊपर लोक निर्माण विभाग की ओर से वैकल्पिक मार्ग पर काजवे का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसे वाहनों के लिए भी खोल दिया है। अब इस मार्ग से बस, ट्रक और सभी प्रकार के वाहन गुजर सकेंगे। यहां दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दोनों ओर पैराफिट और रात्रि दिशा सूचक के रूप में रिफ्लेक्टर लगा दिए गए हैं।
रानीपोखरी में 57 वर्ष पूर्व निर्मित पुल बीती 27 अगस्त को बाढ़ में टूट गया था। जहां पर शासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग अस्थायी खंड ऋषिकेश की ओर से वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। इसमें नदी के पानी की निकासी के लिए आठ सीमेंट के पाइप डालकर पक्का काजवे का निर्माण किया जा रहा था। निर्माण पूर्ण होने तक विभाग की ओर से इस स्थान से कुछ दूरी पर चार सीमेंट के पाइप डालकर पानी की निकासी सुनिश्चित की गई थी। हालांकि बीच में दो बार नदी में पानी आने के बाद पाइप के आसपास निर्माण क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण यह रास्ता बंद करना पड़ गया था।