खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को आज अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। बताया गया कि किरणदीप लंदन भागने की फिराक में थी।
एयरपोर्ट पर ही पंजाब पुलिस की टीम किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही है। किरणदीप कौर एनआरआई है। वह ब्रिटेन की नागरिक है। जानकारी के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल ने 10 फरवरी को किरणदीप कौर से शादी की थी। 28 साल की किरणदीप पहले से ही खालिस्तानी समर्थक है।
मीडिया रिपोटर्स की मानें तो किरणदीप कौर आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा के संपर्क में थी और अपने पति अमृतपाल सिंह की अध्यक्षता वाली डब्ल्यूपीडी के लिए फंड जुटाती थी। खबर है कि, साल 2020 में यूके में पुलिस के रडार पर आ गई थी।
बता दें कि, बीती 10 फरवरी को अमृतपाल सिंह ने किरणदीप कौर से अमृतसर के पास अपने पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में शादी की थी। दोनों की शादी बेहद करीबी रिश्तेदारों और परिवार के बीच हुई थी। शादी में किसी को तस्वीरें क्लिक करने की इजाज़त नहीं थी। अमृतपाल सिंह का विवाह समारोह बेहद निजी कार्यक्रम था।