आज दुनियाभर में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक ने भी खास अंदाज में क्रिसमस मनाया।
सबसे पहले प्रधानमंत्री सुनक एक आश्रय स्थल का दौरा करने पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को खुद अपने हाथों से भोजन परोसा। लेकिन इस बीच एक शख्स से बातचीत करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। और इस वजह से उनकी आलोचना भी की जा रही है।
जब पीएम सुनक लोगों को भोजन परोस रहे थे इस बीच ऋषि सुनक ने बातचीत के दौरान उस आदमी से पूछा, क्या आप व्यवसाय में काम करते हैं। तो आदमी ने उत्तर दिया कि नहीं, मैं बेघर हूँ। मैं वास्तव में एक बेघर व्यक्ति हूँ। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो को लेकर सुनक की आलोचना कर रहे हैं। विपक्षी पार्टी और लोगों का कहना है कि, लोगों को पता नहीं हैं कि, बेघर का क्या मतलब होता है?