Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 12:00 pm IST


तेज रफ्तार ने ली 5 जिंदगियां, पेड़ से टकराने पर 5 कार सवारों की दर्दनाक मौत


हरियाणा के नारनौल में बीत देर रात एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। दरअसल सिंघाना रोड पर तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। 

बताया जा रहा है कि, इस हादसे में हजारीलाल (56) निवासी गांव दुर्गापुर पटौदी, गौतम सैनी (31) निवासी पुरानी सराय नारनौल, हंसराज (55) निवासी गांव सैदपुर सोनीपत, जय भगवान (45) निवासी गांव टैण्ठा कैथल और ओम प्रकाश (49) निवासी अशोक नगर की मौत हो गयी। 

ये सभी दिल्ली महेंद्रगढ़ के गांव बापडोली में एक कुआ पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। और वापस लौटते वक्त रात लगभग साढ़े 10 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।