Read in App


• Wed, 16 Oct 2024 3:36 pm IST


जिले के 295 विद्यालयों में 34711 विद्यार्थी देंगे अर्द्धवार्षिक परीक्षा


अल्मोड़ा। शिक्षा विभाग 21 अक्तूबर से होने जा रही अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। जिले के 295 विद्यालयों में 34711 विद्यार्थी अर्द्धवार्षिक परीक्षा देंगे। परीक्षा तिथि घोषित होते ही परीक्षार्थी भी तैयारियों में जुट गए हैं। जिले में 97 हाईस्कूल, 21 जीजीआईसी, 145 जीआईसी, 32 अशासकीय विद्यालय हैं। शिक्षा विभाग शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में परीक्षा से संबंधित तैयारियाें में जुट गया है। पहली पाली में कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों की विज्ञान, दूसरी पाली में व्यायाम विषय की परीक्षा होगी। नौवीं और 10वीं कक्षा की पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में उर्दू विषय की परीक्षा होगी। 11वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की पहली पाली में भौतिक विज्ञान और दूसरी पाली में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। परीक्षाएं 30 अक्तूबर तक होंगी।