बागेश्वर: ब्लॉक के माल्ता के ग्रामीणों ने गांव के लिए सिंचाई नहर बनाए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान गणेश रावत ने कहा कि क्षेत्र में सब्जी आदि का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है परंतु सिंचाई व्यवस्था न होने के कारण उत्पादन में असर पड़ रहा है। कहा कि गांव के समीप गधेरे में पानी है परंतु इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।