रुद्रप्रयाग: सेवानिवृत्त शिक्षक चिंतामणि सेमवाल (88) के निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार थे। मंदाकिनी नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेवानिवृत्ति के बाद वह भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ से जुड़े रहे और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे। उनके निधन पर सामाजिक संगठनों के साथ राजनैतिक तथा शिक्षक संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भट्ट, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, पूर्व विधायक आशा नौटियाल व शैलारानी रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडीप्रसाद भट्ट, अशोक खत्री आदि ने शोक जताया है।