मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खराब मौसम के कारण केदारनाथ नहीं पहुंच पाए। पिछले 11 दिन में यह दूसरी बार हुआ है। उन्हें केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करना था।
शुक्रवार सुबह 9 बजे सीएम को मुख्य सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ केदारनाथ पहुंचना था। खराब मौसम के कारण सीएम और आला अधिकारी धाम नहीं पहुंच पाए। केदारपुरी में रुक-रुककर हो रही बारिश और धुंध के कारण सीएम के भ्रमण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। इससे पहले 20 जुलाई को भी मुख्यमंत्री धामी का केदारनाथ भ्रमण कार्यक्रम खराब मौसम के कारण स्थगित हो गया था। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि सीएम के केदारनाथ भ्रमण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।