देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दून में पहले चरण में आठ रोड़ों को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। ये सभी रोड जल्द ही पूणे शहर की तर्ज पर संवरी नजर आएंगी। बुधवार को एक निजी होटल में चाइल्ड फ्रेन्डली (सिटीस) परियोजना के तहत आयोजित ‘स्ट्रीट डिजाइन इप्लिमेंटेशन कार्यशाला में पूणे नगर निगम के अधिशासी अभियंता ने विस्तार से बताया कि किस प्रकार से वहां छात्रों, दिव्यांगों की सुविधा के अनुसार रोड किनारे फुटपाथों का सौंदर्यकरण करवाया गया है।