अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी टेरर फंड और धन उगाही के आरोप में गिरफ्तार सलीम कुरैशी की अदालत ने उसकी हिरासत 24 अगस्त तक बढ़ा दी है।
सुनवाई के दौरान एनआईए ने विशेष अदालत को बताया कि, कुरैशी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की आतंकवादी गतिविधियों में कथित रूप से मदद कर रहा था साथ ही दाऊद की मृत बहन हसीना पारकर के छोड़े गए काम को पूरा कर रहा था। दाऊद इब्राहिम गिरोह का एक प्रमुख सदस्य छोटे शकील के करीबी सहयोगी कुरैशी को एनआईए ने 4 अगस्त को गिरफ्तार किया था ।
जांच एजेंसी ने यह कहते हुए 10 दिनों के लिए उसकी रिमांड मांगी कि, ऐसे कई दस्तावेज हैं जिनकी जांच होनी आवश्यक है। एनआई ने अदालत को बताया कि, वैश्विक आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की बहन पारकर, जिसकी 2014 में मौत हो गई थी, जबरन वसूली के कई मामलों में आरोपी थी और अपने भाई के लिए इन गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रही थी। उसके बाद सलीम कुरैशी ने वसूली की कमान संभाली थी।