पौड़ी : पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने पौड़ी में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि राज्य में एक नया विधानसभा भवन का निर्माण कार्य होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि देहरादून में प्रस्तावित नये विधानसभा भवन को बनाये जाने के विरोध में गुरूवार से गैरसैंण में धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि प्रदेश सरकार राज्यवासियां को एक स्थाई राजधानी तो नहीं दे सकी। अब भाजपा सरकार नये विधानसभा भवन बनाने से स्थाई राजधानी के मुद्दे को भटकाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। कहा कि पहले ही गैरसैंण में एक विधानसभा भवन बनाया हुआ है। अब दूसरे भवन की जरूरत ही नहीं।