देहरादून पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आगामी विधानसभा सत्र किसानों और बेरोजगारी को समर्पित रहेगा।
रावत ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है कि 21 दिसंबर से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा सत्र पर किया ट्वीट किसानों और नौजवानों को समर्पित हो। रावत ने लिखा कि बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को विपक्ष प्रमुखता के साथ सदन में उठाएगा।