रुद्रप्रयाग: मुख्यालय स्थित अपर बाजार में श्री गणेश रामलीला कमेटी के सहयोग से आयोजित रामलीला में मंगलवार रात्रि श्री राम-हनुमान और श्री राम-शबरी का मिलन का मंचन दिखाया गया। इस मौके पर राम-हनुमान मिलन के मार्मिक दृश्य को देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। साथ ही राम और शबरी के मिलन का दृश्य भी दर्शकों को प्रभावित कर गया। इस दौरान प्रभु और भक्त के मिलन का मार्मिक दृश्य देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। वहीं इससे पहले शबरी के मिलन और उनकी प्रभु के लिए समर्पित जीवन भर की सेवा को सार्थक होते देख दर्शक मंत्रमुग्ध हुए।