पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट और पांचवां सैन्य धाम निर्माण के लिए सैनिक कल्याण विभाग की ओर से जनपद के शहीदों के घर आंगन से मिट्टी एकत्रित करने का कार्य शुरू हो गया है। जिसमें उत्तरकाशी जनपद से शहीद हुए 11 सैनिकों के घर से मिट्टी एकत्रित की जाएगी।सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा ने बताया कि पांचवां धाम सैन्य धाम हेतु शहीदों के घर आंगन की मिट्टी एकत्रित करने एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित की जाने को लेकर देहरादून जनपद के पुरकुल गांव में सैन्य धाम का निर्माण किया जाना है l