हल्द्वानी। दीपावली के दूसरे दिन हालांकि यात्रियों की संख्या कम रही लेकिन रोडवेज स्टेशन में टनकपुर, खटीमा और नैनीताल जाने वाले यात्रियों को बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। रोडवेज स्टेशन पर आए यात्री पूछताछ कक्ष में कई बार बस के लिए जानकारी लेते रहे लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल रहा था।
एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को यात्रियों की संख्या काफी कम रही। बसों की कोई कमी नहीं थी। जो भी यात्री आए सभी को गंतव्य की ओर भेजा गया।