उत्तरकाशी: प्राचीन काशी नगरी उत्तरकाशी के सिद्ध पीठ गोपेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर अखंड जागरण, मंत्र लेखन, रात्रि जागरण के साथ ही हवन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गोपेश्वर मंदिर प्रांगण में नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि नगर क्षेत्र के संपूर्ण मंदिरों में रंग रोगन करने के बाद शिवरात्रि पर्व पर रात्रि जागरण, भजन कीर्तिन का आयोजन किया जाएगा। वहीं मंदिर समिति के संयोजक अजय प्रकाश बडोला ने बताया कि गोपेश्वर मंदिर महिला कीर्तन मंडली द्वारा इस मौके पर भजन संध्या, मंत्र लेखन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।