पानी हफ्ते में तीसरे दिन, बिल देना पड़ता है पूरे महीने का
नगर की इंद्रा कॉलोनी में इन दिनों पेयजल का संकट बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि जल संस्थान हफ्ते में तीसरे दिन पानी दे रहा है लेकिन बिल पूरे महीने का वसूलता है। लोगों को अपने खर्चें पर पानी के टेंकर मंगाने पड़ रहे हैं जिससे लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।एसएसजे केंपस के पास इंद्रा कॉलोनी स्थित हैं। जिसमें करीब 100 परिवार रहते हैं। पिछले कुछ समय से यहां पेयजल की समस्या गहरा गई है। लोगों को हफ्ते में तीसरे दिन पानी मिल रहा है लेकिन महीना पूरा होने पर उन्हें पूरे महीने के पेयजल बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल समस्या बढ़ने के भी आसार हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई बार जल संस्थान को समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन जल संस्थान समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। हालात यह है कि कभी कभार लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है जिससे परेशानी बढ़ रही है।